पाकिस्तान (एजेंसी): पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. पाकिस्तान के लाहौर में एक दुल्हन ने शादी के दिन गहनों की जगह टमाटर पहने थे. उन्होंने टमाटर का नेकलेस, झुमके और चूड़ियां पहनी थीं. डेली पाकिस्तान के रिपोर्टर जब शादी में पहुंचे तो दुल्हन ने इसकी अजीबोगरीब वजह बताई.
दुल्हन ने कहा, ”सोने के भाव बहुत महंगे हो रहे हैं. टमाटर और चिलगोजे भी बहुत महंगे हो रहे हैं. इसलिए मैंने अपनी शादी पर सोने की जगह टमाटर पहने हैं.” जब रिपोर्टर उनके टमाटरों को छूता है तो वो गुस्से में कहती हैं, ”मार दूंगी अगर हाथ लगाया तो. बहुत प्यारे हैं मुझे मेरे टमाटर.” दुल्हन ने बताया कि दहेज में उनके माता-पिता ने लड़के को तीन पेटी टमाटर दिए हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान के कई हिस्सों में टमाटर 300 रुपये किलो बिक रहे हैं. 2 मिनट का ये वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ”अगर आपको लगता है कि आप जिंदगी में सब कुछ देख चुके हैं तो टमाटर की ज्वेलरी भी देख लीजिए.”